Feb 21, 2023

Physical quantity-भौतिक राशियाँ

Hello फ्रेंड्स High School ब्लॉग पर आपका स्वागत है। बहुत दिनों से इंतजार था कि फिजिक्स के सीरींज स्टार्ट करें। इसी कड़ी में आज भौतिक विज्ञान का पहला चैप्टर आपसब के समक्ष पब्लिश किया जा रहा है। इसमें आप Physical quantity (भौतिक राशियाँ), और इनके प्रकार के बारे में डिटेल में पढेंगे।

Physical quantity-भौतिक राशियाँ

Physical quantity (भौतिक राशियाँ):

भौतिक विज्ञान के नियमों को जिन राशियों के पदों में व्यक्त किया जाता है, उन्हें भौतिक राशियाँ कहते हैं। इनको दो वर्गो में डिवाइड किया गया है, अदिश राशि और सदिश राशि। भौतिक राशियों के मापन के लिए चार पद्धतियां प्रचलित हैं-

1. CGS पद्धति: Centigram Second System. 
2. FPS पद्धति: Foot Pound Second System 
3. MKS पद्धति: Meter Killogram Second  System.
4. IS पद्धति: International Standard System. 

अब भौतिक राशि एवं उनके मात्रकों के का Detail  से विवरण दिया जा रहा है।

types of physical quantities(भौतिक राशियों के प्रकार):

भौतिक राशियां दो प्रकार की होती हैं -
1. अदिश राशि (Scalar Quantity)
2. सदिश राशि (Vector Quantity) 

1. अदिश राशि (Scalar Quantity):
जिन राशियों में दिशा नही होती केवल परिमाण होता है अदिश राशि कहलाती हैं। 
Ex. ऊर्जा, शक्ति, कोण, ताप, विद्युत धारालंबाई, दूरी, समय, क्षेत्रफल, द्रव्यमान, आयतन, घनत्व, दाब, कार्य और विद्युत विभव आदि। 

2. सदिश राशि (Vector Quantity):
जिन राशियों मे दिशा और परिमाण दोनो होता है सदिश राशि कहलाती हैं। 
Ex. बल, वेग, संवेग, विस्थापन, रेखीय संवेग, कोणीय वेग, कोणीय संवेग, चुम्बकीय, आघूंर्ण , प्रवणता , ताप प्रवणता , विद्युत द्विध्रुवआघूर्ण, आदि।

fundamental quantity(मूल राशि):

ये सात प्रकार की होती हैं। 
लंबाई, द्रव्यमान, समय, विद्युत धारा, तापमान, ज्योति तीव्रता, पदार्थ की मात्रा। 

Fundamental units (मूल मात्रक): 
मूल राशियों के मात्रको को मूल मात्रक कहते है।
मीटर (m), किलोग्राम (kg), सेकेंड (s), एम्पीयर (A), केल्विन (K), केन्डिला (cd), मोल (mole). 

Derived quantity(व्युत्पन्न राशियाँ ):
मूल राशियों से मिलकर बनी (उत्पन्न) राशियों को व्युत्पन्न राशियाँ कहते हैं। 
Ex. क्षेत्रफल, चाल, दाब, वेग, आयतन, कार्य, बल, ऊर्जा त्वरण आदि। 

Derived units(व्युत्पन्न मात्रक):
व्युत्पन्न राशियों के मात्रकों को व्युत्पन्न मात्रक कहा जाता है।
Ex. वर्ग मीटर, मीटर /सेकेंड, वर्ग मीटर/सेकेंड, आदि। 

Compliment Quantity (पूरक राशियां):

 इन सब के बाद दो पूरक राशियां होती हैं जो निम्न हैं-
1. कोण
2. घन कोण
इनके मात्रक हैं , रेडियनन ( r ) , स्टेरेडियन ( sr  )।


इस प्रकार आपसब ने सीखा की Fandamental quantity,  Fandamental units, Derived quantity, Derived Units, Complimentary Quantity and units etc. क्या होते हैं। व्युत्पन्न मात्रक ढेर सारे हैं जिन्हे आप उच्च कक्षाओं मे सीखेंगे। उम्मीद करता हूं कि दी हुई जानकारी पसन्द आई होगी। यदि पसन्द आई तो शेयर अवश्य करें। 

धन्यवाद।


FAQ.

Qua. व्युत्पन्न मात्रक कितने होते हैं?
Ans. व्युत्पन्न मात्रक ढेर सारे होते हैं। 7 मूल मात्रकों और 2 पूरक मात्रकों को छोड़कर बाकी सभी प्रकार के मात्रक व्युत्पन्न मात्रक (Derived Units) होते हैं। 

Qua. भौतिक विज्ञान के जनक कौन हैं ? 
Ans. भौतिक विज्ञान के जनक न्यूटन, गैलीलियो और आइंस्टीन सभी को आधुनिक भौतिकी विज्ञानं के पिता कहा जाता है.


No comments:

Post a Comment

Chemistry Formulas in Hindi || रासायन शास्त्र के महत्वपूर्ण अनुलग्न

जब भिन्न भिन्न  तत्त्वों के दो या दो से अधिक परमाणु  एक निश्चित अनुपात में संयुक्त होकर जुड़ते हैं तो इस रासायनिक अभिक्रिया से एक अणु प्राप्...