मिश्रण एंव यौगिक में अंतर तथा इसके प्रकार
यौगिक: जब दो या दो से अधिक पदार्थ निश्चित अनुपात में एक साथ मिलाते हैं तो जो नया substance बनता है वह यौगिक कहलाता है।
यौगिक बनाने के लिए तत्वों का रिएक्शन कराना पड़ता है । तत्वों को रिएक्ट कराने के अनेक तरीके हैं। इन तरीकों का प्रोसेस अलग- अलग होता है। आज आपसब को Difference between mixture and Compounds in hindi के बारे डिटेल मेेें बताऊंगा।
मिश्रण एंव यौगिक में अंतर तथा इसके प्रकार:
यौगिक: जब दो या दो से अधिक पदार्थ निश्चित अनुपात में एक साथ मिलाते हैं तो जो नया substance बनता है वह यौगिक कहलाता है।
यौगिक बनाने के लिए तत्वों का रिएक्शन कराना पड़ता है । तत्वों को रिएक्ट कराने के अनेक तरीके हैं। इन तरीकों का प्रोसेस अलग- अलग होता है।
मिश्रण: जब दो या दो से अधिक तत्वों को अनिश्चित अनुपात में मिलाया जाता है तो जो सलुशन प्राप्त होता है वह मिश्रण कहलाता है। मिश्रण में तत्व का अनुपात निश्चित नहीं होता है मिश्रण को यौगिक की तुलना में आसानी से अलग किया जा सकता है
क्योंकि इसको अलग करने का बहुत ही सरल तरीके हैं।
समांगी मिश्रण (Homogeneous mixture):
वह मिश्रण जिसका संगठन सभी जगह समान हो, जो पूर्णतः मिक्स हो समांगी मिश्रण कहलाता है।
इस विलयन के विभिन्न अवयव अलग-अलग नहीं दिखाई देते हैं।
Ex. नमक का जलीय विलयन, कार्बन डाइऑक्साइड में सल्फर, चीनी और जल का मिश्रण आदि।
विसमांगी मिश्रण (Heterogeneous mixture):
जिस मिश्रण के विभिन्न-विभिन्न भागों का संघटन एक-दूसरे से भिन्न होता है। उसे विषमांगी मिश्रण कहते हैं।
Ex.
जल और तेल का मिश्रण एक विषमांगी मिश्रण है।
मिश्रण एंव यौगिक के प्रकार-
यौगिक दो प्रकार के होते हैं:
1. अकार्बनिक यौगिक
2. कार्बनिक यौगिक
अकार्बनिक यौगिक : ये वे रासायनिक यौगिक होते हैं जिनमें कार्बन नहीं पाया जाता है।
इस कारण इनमें कार्बन बन्ध का आभाव होता है।
Ex. H2O, H2SO4, Na2SO4, Al2SO4, Kcl etc.
ऑक्साइड(छारक) : इसे बनाने के लिए धातु और ऑक्सीजन को एक साथ संयुक्त किया जाता है। यह स्वाभाविक एंव औधोगिक रूप से बनया जाता है।
Ex. NaOH, KOH, MgCO3, NaCO3, ZnOH
एसिड (अम्ल): इसका अणु हाइड्रोजन से शुरू होता है । इसे भी निम्न प्रकार से विभाजन किया जाता है।
Ex. H2SO4, Al2SO4, K2SO4, Na2SO4 etc.
हाइड्रोजन और अन्य प्रकार के धातु से बने हाइड्रो एसिड्स, तथा ऑक्साइड्स जो तैयार होता है । वह एक हाइड्रोजाइड प्लस ऑक्सीजन होता है।
लवण (साल्ट): जब अम्लों को, किसी हाइड्रोजन के धातु द्वारा प्रतिस्थापन किया जाता है तो लवण प्राप्त होता है। यदि लवण बनने की बात आती है।
Ex. NaCl, NH4Cl, Al2Cl etc.
पानी: इसका उपयोग मानव दैनिक जीवन में होता है।उद्योग एंव अनेक तरह के कामों में इसका उपयोग किया जाता है।
कार्बनिक यौगिक : यह कार्बन के द्वारा बना यौगिक होता है। इसलिए कार्बन के यौगिक को कार्बनिक यौगिक कहा जाता है।
ज्यादातर कार्बनिक यौगिक में हाइड्रोजन, ऑक्सीजन तथा विभिन्न प्रकार के तत्व पाये जाते हैं। कार्बन यौगिक हमेशा सहसंयोजक बंध द्वारा जुड़े रहते हैं।
CH4, C2H6, C3H8, COOH, CH3COOH, C2H5COOH, C2H5OH etc.
कार्बनिक यौगिक का Melting Point और Boiling Point बहुत कम रहता है। इस कारण कार्बनिक यौगिक विधुत के कुचालक होते हैं। ये सभी प्रकार के जीवित प्राणी में पाये जाते हैं। इन्हें कृतिम विधि द्वारा निकाला जा सकता है।
मिश्रण पृथक्करण का तरीका :
मिश्रण पृथक्क़रण के निम्लिखित तरीके हैं। इनका उल्लेख निचे किया गया है-
1. छानना (फिल्टरिंग): इस तरीके द्वारा बहुत ही आसानी से मिश्रण को Filter किया जा सकता है। इस प्रक्रिया द्वारा अघुलनशील ठोस पदार्थ को अलग किया जाता है। Ex. पानी एंव रेत, चाय पत्ती और चाय, खर पतवार और गन्ने का रस आदि।
इसमें अलग करने के लिए एक फ़िल्टर द्वारा मिश्रण को गुजारा जाता है। जिसमे सूक्षम पदार्थ आगे निकल जाता है । जबकि मोटे पदार्थ उसमें अटक जाते हैं।
2. वाष्पीकरण : इस तरीके के द्वारा समाग मिश्रण को अलग किया जाता है।
इसमें घोल को गर्म किया जाता है। पानी वाष्प बनकर ऊपर उण जाता है और दूसरा पदार्थ बर्तन में रह जाता है।
Ex. चीनी और पानी का घोल, गन्ने का रस और गुण, खोया और दूध।
3. आसवन : इस प्रकार के विधि द्वारा पानी एंव स्याही को अलग किया जा सकता है ।
4. क्रोमैटोग्राफी: इस विधि द्वारा विघटित पदार्थो को अलग किया जाता है । इससे रंग तथा स्याही को अलग किया जाता है।
निष्कर्ष : दोस्तों इस पोस्ट में यौगिक, मिश्रण तथा यौगिक के प्रकार , लवण की व्याख्या, तथा मिश्रण पृथकरण करने का तरीका इत्यादि के बारे में जानकारी देने की कोशिस की गई है। ये पाठ्यक्रम के सिलेबस और प्रतियोगितात्मक इक्जाम्स दोनो के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
धन्यवाद।
FAQ
Qua. पदार्थ क्या है?
Ans.जिन्हे हम छू सके, फील कर सके अथवा देख सके और जिनका द्रव्यमान हो वे पदार्थ कहलाते हैं।
Qua. कितने पदार्थ से मिश्रण निर्मित होता है?
Ans. दो पदार्थो से मिश्रण का निर्माण होता है।
Qua. दूध क्या है?
Ans. दूध, एक प्रकार का मिश्रण है।
Qua. पानी तथा चीनी के मिश्रण को किस विधि से अलग करते हैं?
Ans. वाष्पीकरण विधि से।